नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने कैंसर की जंग लड़ते लड़ते 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर से फैंस शोक में हैं।
एक रिपोर्ट अनुसार कैंसर से जूझ रहे हीथ स्ट्रीक चौथे स्टेज पर होने के कारण उनकी सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी। दक्षिण अफ्रीका में उनका इलाज कराया जा रहा था।
जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मैच जिताने वाले हीथ स्ट्रीक ने गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर क्रिकेट की दुनिया में अपना एक नाम बनाया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 21 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमे 4 में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 68 एकदिवसीय मैच में उनकी कप्तानी में टीम को 18 मैच में जीत और 47 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टेस्ट में खेले 65 मैच में उनके नाम 1990 रन और 216 विकेट है। जबकि 189 एकदिवसीय में उन्होने 2943 रन बनाये और 29.82 के औसत से उन्होंने 239 विकेट अपने नाम किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!