भरोसेमंद है विराट टीम के लिये,अनुष्का के लिये भी - जम कर ली 'क्लास' अपने प्रदर्शन के लिये अनुष्का से जोडने वालो की

By Shobhna Jain | Posted on 28th Mar 2016 | देश
altimg
नयी दिल्ली,28 मार्च (अनुपमाजैन/वीएनआई) विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के महज एक भरोसेमंद खिलाडी ही नही है जो मुशकिल वक्त मे अपनी टीम के साथ मजबूती के साथ खडे होते है और उसे मुशकिलो से उबारते है बल्कि छोटे सोच वाले लोगो के हमलो का निशाना बन रही अपनी महिला मित्र का पूरा सम्मान करते हुए जम कर ऐसे सोच वाले लोगो की क्लास भी लेते है .विराट कोहली ने टी 20 विश्वकप के कल के अहम मुकाबले में शानदार खेल दिखाने के बाद आज उन लोगों के खिलाफ कडी नाराजगी जतायी, जो लगातार अनुष्का शर्मा को उनके प्रदर्शनो से जोड कर उसे कोस रहे हैं. विराट कोहली ने आज ट्‌वीट करके कहा है कि उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो लगातार अनुष्का शर्मा के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं. कोहली ने ट्‌वीट किया' अनुष्का ने हमेशा मुझे पॉजिटिविटी दी. उसके खिलाफ बोलने वालों को शर्म आनी चाहिए.' गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप में कोहली के शानदार प्रदर्शन को ले कर अनुष्का शर्मा एक बार फिर ऐसे लोगों के निशाने पर आ गई है, कल की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि ब्रेकअप के बाद विराट का प्रदर्शन सुधर गया है. अनुष्का को विराट के लिए अशुभ भी बताया जा रहा है. जिसके बाद विराट ने यह टिप्पणी की है. मीडिया मे भले ही विराट अनुष्का के ब्रेक अप को ले कर सौ तरह के कयास लग रहे हो लेकिन विराट का यह आक्रोश यह साबित करता है कि रिश्ता चाहे देश के साथ हो,टीम क साथ हो या महिला मित्र के साथ हो वह सब का भरोसेमंद साथी है. कोहली ने लिखा ,‘‘ उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो अनुष्का के बारे में नकारात्मक बातें बोलते आ रहे हैं. ये लोग खुद को शिक्षित बताते हैं, इन्हें शर्म आनी चाहिए.' उन्होंने कहा ,‘‘ उसे कसूरवार ठहराने और उसका मजाक बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए. मैं कैसा खेलता हूं, इसमें उसका क्या लेना देना है. वह हमेशा मुझे प्रेरित करती आयी है और उसने मुझे सकारात्मकता दी है. मैं लंबे समय से कहने की सोच रहा था.' कोहली ने कहा ,‘‘ मुझे इस पोस्ट के लिए किसी सम्मान की जरूरत नहीं है. सोचो कि आपकी बहन , गर्लफ्रेंड या पत्नी को कैसा महसूस होगा जब कोई सार्वजनिक तौर पर उसे भला बुरा कहेगा.' गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच ब्रेकअप की खबरें मीडिया में छाई हुईं है, हालांकि इस बारे में अभी तक दोनों ने कुछ नहीं कहा है. ब्रेकअप की खबरों के बीच विराट कोहली ने पहली बार अपने और अनुष्का के संबंधों के बारे में कुछ कहा है. विराट कोहली और बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी दिनों से रिलेशनशिप में थे. वे अकसर साथ देखे जाते थे. विराट ने अपने संबंधों पर यह भी कहा था कि जो कुछ भी है आपके सामने है, हालांकि अनुष्का हमेशा शादी के सवालों से बचती रहीं. इससे पहले विश्वकप 2014 के सेमीफाइनल में हार के बाद विराट के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का पर काफी छींटाकशी की गयी थी और अनुष्का का काफी मजाक भी उड़ाया गया था. उस वक्त भी विराट ने अपना आक्रोश व्यक्त किया था.्वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 4th Feb 2023

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india