मुंबई, 12 जनवरी, (वीएनआई) बीसीसीआई ने सालाना अवॉर्ड समारोह में आज भारत के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं महिला क्रिकेटर पूनम यादव को बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर अवॉर्ड दिया गया।
मुंबई में आयोजित बीसीसीआई के आज वार्षिक पुरस्कार समारोह में जसप्रीत बुमराह को (बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर 2018-19) से सम्मानित किया गया। वहीं टेस्ट क्रिकेट में साल 2018-19 सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। इसके आलावा पुरुष वर्ग में मयंक अग्रवाल को बेस्ट इंटरनैशनल डेब्यू और महिला वर्ग में शैफाली वर्मा को बेस्ट इंटरनैशनल डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जबकि पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत को कर्नल सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट और अंजुम चोपड़ा को बीसीसीआई लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं 72 वर्षीय दिलीप दोषी को स्पेशल अवॉर्ड दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!