नई दिल्ली, 28 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के भारत में लगातार बढ़ते मामले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने चिकित्सा कर्मियों में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए बताया कि दिल्ली में 4 फीसदी से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम दिल्ली में कोविद-19 की वर्तमान स्थिति की निगरानी की समीक्षा की। इस दौरान डॉ उन्होंने कहा, दिल्ली में 4.11 फीसदी हेल्थ वर्कर जिसमें, 13 पारामेडिक्स, 26 नर्स, 24 क्षेत्र कार्यकर्ता, 33 डॉक्टर सहित कोविद -19 से प्रभावित हैं। यह चिंताजनक है। वर्तमान में दिल्ली में लगभग 100 हॉटस्पॉट हैं, यह संख्या कम होनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में देश में 1543 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संक्रमित मामलों की संख्या 29435 हो गई है, सक्रिय मामलों की संख्या 21632 है। पिछले 24 घंटे में 684 लोग ठीक हुए हैं, रिवकरी रेट 23.3 प्रतिशत हो गया है। वहीँ विश्व में 30 लाख से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है वहीं, 934 लोगों की जान जा चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!