ब्यूनस एरिस (अर्जेंटीना), 09 अक्टूबर, (वीएनआई) यूथ ओलिंपिक में भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुगा ने इतिहास रचते हुए भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
आइजोल के 15 वर्षीय खिलाड़ी जेरेमी लालरिननुगा ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर यह खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कुल 274 किलो (124 किलोग्राम +150 किलोग्राम) वजन उठाया। इससे पहले वह वर्ल्ड यूथ सिल्वर-मेडलिस्ट भी रहे हैं। जेरेमी ने क्लीन ऐंड जर्क में अपने आखिरी प्रयास में 150 किलोग्राम वजन उठाया। इससे पहले स्नैच में उन्होंने 124 किलोग्राम का भार उठाया था।
बीते सोमवार रात को अर्जेंटीना की राजधानी में हुए इस मुकाबले में उन्होंने तुर्की के टॉपटस कानेर और कोलंबिया के विलर एस्टिवन को पछाड़कर सोने का तमगा हासिल किया। कानेर ने 263 किलोग्राम (122 किग्रा+144 किग्रा) और एस्टिवन ने 260 किलोग्राम (115 किग्रा+143किग्रा) वजन उठाया था।
No comments found. Be a first comment here!