विराट कोहली ने कहा मैंने कभी नहीं सोचा था 100 टेस्ट मैच खेल पाऊंगा

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Mar 2022 | खेल
altimg

मोहाली, 3 मार्च, (वीएनआई) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में कल से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने खिलाड़ी बनेगे। ऐसा करने वाले वह भारत के 12वें टेस्ट खिलाड़ी है। 

33 वर्षीय कोहली ने भारत के लिए अब तक खेले 99 टेस्ट में लगभग 50 की औसत से 7962 रन बनाए हैं, जिनमे 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है, उन्होंने इसमें 7 दोहरे शतक भी लगाए है।

बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में विराट कोहली ने कहा, "मैंने ईमानदारी से कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह एक लंबा सफर रहा है। हमने उन 100 टेस्ट मैचों को खेलने के दौरान काफी क्रिकेट खेली। बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हुए। मैं बस आभारी हूं कि मैं इसे 100 तक पहुंचाने में कामयाब रहा। भगवान दयालु रहे हैं। मैंने अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत की है। यह मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए, मेरे कोच के लिए एक बड़ा क्षण है। कोहली ने कहा कि उन्होंने हमेशा उन बड़ी पारियों को खेलने के लिए अपना दिमाग लगाया था और कभी भी अपने लक्ष्यों को सीमित नहीं रखा।

कोहली ने आगे कहा, मैं यह सोचकर कभी बड़ा नहीं हुआ कि मुझे छोटे रन बनाने हैं, विचार बड़े रन बनाने का था। मैंने जूनियर क्रिकेट में कई दोहरे शतक बनाए हैं। मेरा विचार लंबी बल्लेबाजी करने का था और मुझे ऐसा करने में मजा आया। ये सब चीजें बहुत प्रयास की मांग करती हैं और आपका असली कैरेक्टर सामने लाती हैं। टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रहने की जरूरत है, मेरे लिए यही असली क्रिकेट है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day:
Posted on 23rd Nov 2024
Today in History
Posted on 23rd Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india