नयी दिल्ली वीएनआइ 23 /2 /2019
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) की शुरुआत में तेज कमाई के बाद धीमी रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि गली बॉय (Gully Boy) फिल्म ने आठवें दिन करीब 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया.करोड़, .
ज़ोया अख्तर की फिल्म एक गरीब युवक की कहानी है जो प्रतिभा से भरपूर है मुराद (रणवीर सिंह) मुंबई स्थित धारावी में रहता है। उसके पिता (विजय राज) ड्रायवर हैं जो किसी तरह मुराद को पढ़ा-लिखा रहे हैं। मुराद रैपर बनना चाहता है । सफीना (आलिया भट्ट) मुराद की गर्लफ्रेंड है जो डॉक्टर बनना चाहती है
No comments found. Be a first comment here!