क्राइस्टचर्च, 28 फरवरी, (वीएनआई) शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इशांत शर्मा की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई है। वह लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन आज वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की। वहीं सूत्र ने बताया, 'उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और वह टेस्ट से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है इशांत को दिसंबर में रणजी ट्रोफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी, लेकिन ठीक होने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए थे। वहीं दूसरे टेस्ट में उनकी जगह उमेश यादव और युवा गेंदबाज़ नवदीप सैनी में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!