नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में भी बंगाल में जारी हिंसा की घटनाओं को देखते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंसा को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा और राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान भाजपा के प्रत्याशियों पर बार-बार हमला किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए। पश्चिम बंगाल में मतदाताओं के लिए अच्छा वातावरण नहीं है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने पहले ही कहा है कि हम इंच-इंच का बदला लेंगे। ऐसे में लगता है कि आज आखिरी चरण का चुनाव खत्म होने के बाद टीएमसी द्वारा नरसंहार देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पश्चिम बंगाल में शांति के लिए वहां आज वोटिंग के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए।गौरतलब है पिछले छह चरणों के दौरान भी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जाधवपुर और बसीरहाट में बीजेपी ने टीएमसी पर वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, जिसके बाद वहां हिंसा देखने को मिली।
No comments found. Be a first comment here!