पटना, 5 अप्रैल (वीएनआई)| कांग्रेस को बिहार में मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अब आठ अप्रैल से 'आमंत्रण यात्रा' शुरू करेगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पुराने कांग्रेसियों को फिर से पार्टी से जुड़ने के लिए आमंत्रण देना है।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने आज बताया कि इस यात्रा की शुरुआत शिवहर से होगी और प्रथम चरण में यह यात्रा शिवहर के अलावे सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले यह आमंत्रण यात्रा जनवरी में ही होने वाली थी, परंतु किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे खुद भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे। कादरी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से संगठन को मजबूती के साथ और गतिशील बनाने के उपायों पर जमीनी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा, इस यात्रा के जरिये पुराने कांग्रेसियों को फिर से कांग्रेस में वापस लाने और युवाओं को कांग्रेस में शामिल करने पर फोकस रहेगा। कई दूसरे दलों के नेता भी इस यात्रा के दौरान पार्टी से जुड़ेंगे।
No comments found. Be a first comment here!