नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार की ओर से हाल ही में सशस्त्र बलों के लिए 'अग्निपथ' योजना लॉन्च की है, जिसका देश के कुछ हिस्सों में जमकर विरोध हो रहा है। वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने भी केंद्र पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने आज कहा कि 'अग्निपथ' योजना विवादास्पद है। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिक बेहतर प्रशिक्षित और प्रेरित होंगे। हमने सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों के विचार पढ़े और सुने हैं, लगभग सर्वसम्मति से उन्होंने इसका विरोध किया है। हमारा मानना है कि इस योजना के बारे में कई सेवारत अधिकारी समान आरक्षण साझा करते हैं।
गौरतलब है इस योजना के अनुसार युवाओं को 'अग्निवीर' आर्म्ड फोर्सेस में सेवा का मौका मिलेगा, जिसके तहत पहली भर्ती में करीब 40 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी, हालांकि ये सेना की नौकरी चार साल की होगी, जिसके बाद 25 प्रतिशत युवाओं को ही सेना में आगे सेवा के लिए जारी रहेंगे। वहीं इस योजना को लेकर देशभर में युवा विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं।
No comments found. Be a first comment here!