नई दिल्ली, 07 फरवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज बोडो समझौते को लेकर असम के कोकराझार में होने वाले समारोह में शिरकत करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर बोडो समझौते के बारे में संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, मैं असम में दौरे को लेकर उत्सुक हूं। मैं एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोकराझार में रहूंगा। हम बोडो समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए जाने का जश्न मनाएंगे जिससे दशकों की समस्या का अंत होगा।
गौरतलब है कि समझौते पर 27 जनवरी, 2020 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए थे। वहीं कोकराझार के लोग इस बात से काफी खुश हैं और इसलिए आज प्रधानमंत्री के स्वागत की बड़ी तैयारियां की गई हैं, साथ ही कोकराझार में लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बीते गुरुवार को सड़कों और गलियों में मिट्टी के दीए जलाए।
No comments found. Be a first comment here!