मैनचेस्टर 25 मई (वीएनआई) मैनचेस्टर हमलावर सलमान आब्दी के पिता रमदान आब्दी और भाई हाशिम आबदी को लीबिया के त्रिपोली में ्गिरफ्तार कर लिया गया, मंगलवार को सलमान आब्दी के के बड़े भाई इस्माइल आब्दी को मैनचेस्टर में गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को लीबिया की राजधानी में उसके छोटे भाई हाशेम आब्दी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया है कि दोनों भाई इस्लामिक स्टेट (आइएस) से जुड़े रहे हैं। इस सिलसिले मे अभी तक सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
माना जा रहा है कि मैनचेस्टर में लीबियाई मूल के परिवार में पैदा हुए सलमान आबदी की उम्र 22 साल थी. वह सैलफ़ॉर्ड यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र था यह भी माना जा रहा है कि वो यूनिवर्सिटी में, पढ़ाई में अच्छा नहीं कर रहा था इसलिए उसने इसे बीच में छोड़ दिया. उसे यूरोपीय जीवनशैली में ढलने में दिक्क़त आ रही थी, वो लोग उसे कई बार लीबिया वापस ले गए थे."
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबदी चरमपंथ का समर्थन करता ्था और आत्मघाती हमलावर होने को भी वो सही मानता था.
गौरतलब है कि गत सोमवार रात को मैनचेस्टर एरीना में अमरीकी पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे के कॉनसर्ट के बाद संभवतः 22 साल के सलमान रमादान आबदी ने ख़ुद को उड़ा लिया. हमले में 22 लोगों की जान गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए.