नॉटिंघम, 12 जुलाई, (वीएनआई)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में आज खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय कप्तान विररत कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया।
भारत के लिए यह एकदिवसीय सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि अगले साल इसी दौरान इंग्लैंड की धरती पर ही विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है। वहीं भारत की टीम इस मुकाबले में अगर इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने में कामयाब होती है तो उसके लिए एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर वन का खिताब भी आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी।
दोनों टीमें इस प्रकार है :-
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, ऑइन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली, लियम प्लंकेट, आदिल राशिद, मार्क वुड।
भारत : विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
No comments found. Be a first comment here!