नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असम में एनआरसी को लेकर भाजपा पर लगातार हमला बोल रही है, अब उन्होंने कविता के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
ममता ने तीन भाषाओं में लिखी हुई इस कविता को बीते सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। इस कविता का शीर्षक बंगाली में पोरिचोई, हिंदी में परिचय और अंग्रेजी में आइडेंटिटी है। कविता में उन्होंने लिखा कि भगवा पार्टी के खिलाफ विरोध जताने वालों के लिए देश में कोई जगह नहीं है। बांग्ला में लिखी यह कविता ममता के हस्ताक्षर व तारीख के साथ उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई है। गौरतलब है कि असम में एनआरसी पर 30 जुलाई को ड्राफ्ट जारी किया गया था। इसमें 40 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं थे।
दो पन्नों की इस कविता में ममता ने लिखा है,
'तुम्हारी पदवी क्या है?
तुम्हारे पूर्वजों का परिचय क्या है,
भाषा क्या है,
धर्म क्या है,
क्या खाते हो,
नहीं जानते तो,
तो जाओ '
इस पृथ्वी पर तुम्हारी कोई जगह नहीं।'
'तुम कौन हो?
तुम्हारा परिचय क्या है,
कहां रहते हो,
कहां से शिक्षा हासिल की,
सब बताओ,
नहीं तो तुम देशद्रोही हो।
तुम्हारा वेशभूषा क्या है?
तुम्हारे पूर्वजों का क्या नाम है?'
क्या तुम्हारा गोबर-धन (जन-धन) बैंक खाता है?
नहीं है तो तुम घुसपैठिए हो।
तुम मन की बात सुनते हो?
क्या तुम शासक के विरूद्ध लिखते हो?
क्या तुम्हारा फोन नंबर आधार से जुड़ा है?
क्या तुम पे(बी) टी(ए)म के सदस्य हो?
सबकुछ रजिस्टर्ड है क्या?
क्या तुम शोषक का विरोध करते हो?
तब तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है।
तुम उग्रपंथी हो।
No comments found. Be a first comment here!