नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) विजय दिवस के 50 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के जांबाज जवानों को नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में चार 'स्वर्णिम विजय मशाल जलाई' जो देश की चारों दिशाओं में ले जाई जाएंगी। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। गौरतलब है विजय दिवस को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।