नई दिल्ली, 25 दिसंबर, (वीएनआई) असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का प्रधानमंत्री मोदी आज उद्घाटन करेंगे। यह बोगीबील पुल असम से अरुणाचल को जोड़ेगा।
बताया जा रहा है इंडो-चीन सीमा के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर बना बोगीबील पुल भी काफी महत्व रखता है। यह पुल भारतीय सेना के सबसे वजनी अर्जुन टैंक का वजन झेलने में भी सक्षम है। बोगीबील पुल असम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक प्रकार से वरदान साबित होगा। बोगीबील उत्तरी असम से डिब्रूगढ़ को सड़क मार्ग से जोड़ने का काम भी करेगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर इस पुल पर रेल आवागमन का शुभारंभ करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!