नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (वीएनआई) सैफ कप में बीते बुधवार को बंगबंधु स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। फाइनल में भारत का मुकाबला मालदीव से होगा।
भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत के लिए मनवीर सिंह ने 2 और सुमित पस्सी ने 1 गोल दागा। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की गलती के कारण पाकिस्तान को कई फ्री किक मिलें लेकिन पाकिस्तान उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाया। पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ एक गोल मुहम्मद अली ने किया।
इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच शुरुआत दौर में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ तक दोनों में से किसी भी टीम ने गोल नहीं किया था। भारत के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार रही और 48वें मिनट में मनवीर सिंह ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पहला गोल दागने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा। मनवीर ने फिर 69वें मिनट में गोल करते हुए भारत को दो गोल की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाकिस्तान को वापसी का मौका नहीं मिला। सुमित पस्सी ने 84वें मिनट में भारत के लिए तीसरा गोल दाग भारत को अजेय सफलता दिला दी। हालाँकि मैच के अंतिम क्षणों में पाकिस्तान के लिए मुहम्मद अली ने 88वें मिनट में गोल किया लेकिन पाकिस्तान के लिए तब तक काफी देर हो चुकी थी।
No comments found. Be a first comment here!