नई दिल्ली, 09 फरवरी, (वीएनआई) भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के आज खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने शानदार गेंदबाज़ी के दम पर 44 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करते हुए सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी को होगा।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक 64 रन और केएल राहुल की 49 रनो की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य दिया। इसके आलावा भारत का कोई बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया। कोहली 18 रन और पंत ने भी 18 रन बनाये, जबकि कप्तान रोहित महज 5 रन की बना सके। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 193 रनों पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए शमरा ब्रूक्स ने 64 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए। वहीं दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कृष्णा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
No comments found. Be a first comment here!