नई दिल्ली, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) टी-20 विश्वकप के सबसे रोमांचक मुकाबले में आज भारत ने कोहली अविश्वसनीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है।
पाकिस्तान की ओर से मिले 160 रनों के लक्ष्य़ का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के नाबाद 82 रन की बदौलत छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एक समय पर 31रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारत के लिए कोहली और पंड्या ने 113 रन की साझेदारी कर जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया। पंड्या ने 40 रन बनाये और सूर्यकुमार यादव ने भी 15 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए हरिस रउफ और नवाज़ ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 52 रन बनाये और इफ्तिखार अहमद ने भी 51 रन बनाये, अंत में शाहीन अफरीदी के 16 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 159/8 रन बनाये। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम और रिजवान का महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए तीन विकेट लिए और हार्दिक पंड्या ने भी तीन विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!