कोलोंबो, 04 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप में आज खेले गए बारिश से प्रभावित मुक़ाबले में भारत ने नेपाल को डकवर्ड-लुईस नियम के अनुसार मिले लक्ष्य को हांसिल कर 10 विकेट मुक़ाबला जीता। इसके साथ भारत ने सुपर-4 ने अपनी जगह बना ली है।
नेपाल की तरफ से मिले 231 रनो का पीछा करने उतरी भारत की टीम लगभग दो ओवर ही खेल पाई थी, तभी बारिश ने एक लम्बे समय तक इसमें खलल डाला और डकवर्ड-लुईस के अनुसार भारत को संशोधित 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन और शुभमन गिल नाबाद 68 रन बनाकर भारत ने 20.1 ओवर में लक्ष्य को हांसिल कर लिया ।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नेपाल की टीम ने ख़राब भारतीय फील्डिंग का फयदा उठाते हुए शानदार शुरुआत की और नेपाल के लिए आसिफ शेख और कुशल भुर्टेल ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई। भारतीय टीम की तरफ से फील्डिंग में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने कैच टपकाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने कुशल भुर्टेल को 38 रन आउट करके साझेदारी को तोड़ दिया। उसके बाद भारतीय गेंदबाज़ो ने नेपाल की टीम को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और 49वें ओवर तक चली पहली पारी में नेपाल की टीम 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 58 रन और दीपेन्द्र सिंह ने भी 29 रन बनाये, अंत में निचले क्रम से सोमपाल कामी ने 48 रन बनाये। भारत के लिए सिराज और जडेजा ने भारत के लिए 3-3 विकेट हासिल किये। शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को भी 1-1 विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!