इस्लामाबाद, 24 दिसंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के दो मामलों में भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई है।
नवाज़ शरीफ को इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने अल अजीजिया स्टील मिल मामलों में दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई। साथ ही उन पर 2.5 मिलियन का जुर्माना भी लगाया गया। जज अरशद मलिक ने कुछ ही मिनटों में अपना संक्षिप्त फैसला सुनाते हुए कहा, फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट मामले में आरोपी के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। अल अजीजिया स्टील मिल केस में दोष सिद्ध होता है। गौरतलब है नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले पहले से ही में जेल में हैं।
No comments found. Be a first comment here!