विशाखापट्टनम, 23 नवम्बर, (वीएनआई) विश्वकप फाइनल में हार के बाद नई शुरुआत के साथ विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर हार के गहरे जख्मो को भरने की कोशिश की है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 8 विकेट पर स्कोर हासिल कर लिया। पांच मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हांसिल कर ली है।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मैथ्यू शॉर्ट के रूप में 13 रन पर गिरा। इसके बाद जोश इंग्लिस ने स्मिथ ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। स्मिथ 52 रन बनाकर आउट हुए, वहीं इंग्लिस ने 47 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद 8 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 110 रन बनाकर आउट हुए। अंत में टिम डेविड के नाबद 19 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 208/3 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ बिना गेंद खेले रन आउट हुए और यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत करने के बाद 8 गेंदों में 21 रन पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार और ईशान किशन ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से पावरप्ले में रन बनाए। एक समय भारतीय टीम ने 10वें ओवर में 100 का आंकड़ा हासिल कर लिया। ईशान किशन अर्धशतक जड़ने के बाद 39 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद तिलक वर्मा को 12 पर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 9 चौके और 4 छक्के की बदौलत 42 गेंद में 80 रन बनाए और भारत को जीत के करीब। अंत में रिंकू के नाबाद 22 रन की बदौलत भारत ने 2 विकेट से जीत हांसिल कर ली। अंतिम गेंद पर जब भारत को एक रन चाहिए था, तो रिंकू ने छक्का जड़ दिया लेकिन नो बॉल के कारण एक ही रन खाते में जुड़ा।
No comments found. Be a first comment here!