नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बीच देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज एक ही परिवार से 26 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीँ इस खबर के बाद स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार में हड़कंप मच गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी मामले जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक से नए मामले आए हैं। सी-ब्लॉक को पहले से ही कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। पिछले दिनों एक महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी, ये सभी लोग उसी के संपर्क में आए थे। मृतक महिला के परिवार को पहले से ही क्वारंटाइन किया जा चुका है। जिला प्रशासन के अधिकारी ने यह सूचना दी है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि, किसी भी डॉक्टर, नर्स, सैनिटेशन वर्कर या लैब टेक्निशियन की अगर कोरोना के मरीज का इलाज करने या उसके संपर्क में आने से मौत होती तो दिल्ली सरकार उसे 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देगी। उन्होंने कहा कि, कई अन्य लोग भी हैं जो कोरोना के मरीजों की देखभाल में लगते हैं, पुलिस, सिविल डिफेंस वॉलेंटियर, टीचर आदि। अगर किसी को कोरोना का संक्रमण होता है तो आर्थिक मदद ऐसे सभी परिवारों को बढा़ई जाएगी। गौरतलब है दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 67 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आई हैं। हांलाकि यह पिछले तीन दिनों में संक्रमित मरीजों का सबसे कम आंकड़ा है। वहीँ दिल्ली में में संक्रमित लोगों की तादाद 1700 के पार पहुंच गई है।
No comments found. Be a first comment here!