नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पांच दिवसीय वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
इस शिखर सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी, कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्ण के साथ भाषण देंगे।
एक जानकारी के अनुसार सरकार 'रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सोशल एंपावरमेंट' का उद्घाटन उद्योग और शिक्षा के साथ साझेदारी में कर रही है। जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन लाना है। वहीं इससे पहले जून में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड और अन्य देशों ने मिलकर एआई के विकास और उपयोग के लिए 'ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' बनाने के लिए हाथ मिलाया था।
No comments found. Be a first comment here!