नई दिल्ली, 02 फरवरी (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच की जगह को सुरक्षा कारणों के चलते बदला गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में सुरक्षा संबंधित अड़चने आने के कारण इस मैच को बेंगलुरु की जगह पर विशाखापत्तनम में स्थानांतरित किया जा रहा है। बेंगलुरु अब दूसरे टी20 मैच की मेजबानी करेगा। यानी की अब 24 फरवरी को होने वाला पहला टी20 विशाखापत्तनम में जबकि दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। वही ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा विश्वकप से पहले बहुत महत्वपूर्ण दौरा साबित होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने के अलावा टी20 सीरीज भी खेलेगी।
गौरतलब है पहले टी20 मैच के दिन बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो होगा और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की भी उस दिन यात्रा है। ऐसे में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्वनर ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को सूचना दी है कि वे टी20 मैच में सुरक्षा देने की गारंटी नहीं ले सकते हैं। इसी के चलते कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर स्थिति के बारे में अवगत कराया। अब दोनों जगहों पर खेल की आपस में अदला-बदला हो चुकी है और इसको बीसीसीआई की मंजूरी भी मिल चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!