नई दिल्ली, 1 मई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कॉग्रेस् अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर श्रमिकों की निष्ठा,दृ्ढ संकल्प और उनके कठिन श्रम को सलाम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा, आज श्रम दिवस के अवसर पर हम अनगिनत श्रमिकों के दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम को सलाम करते हैं, जो भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्रमेव जयते!
श्रीमति सोनिया गांधी ने श्रमिक दिवस पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की ।श्रीमती गांधी ने कहा देश के मजदूरों के अथक श्रम के बूते पर ही आज भारतवर्ष प्रत्येक क्षेत्र मे आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है । श्रीमती गांधी ने कहा देश का श्रमिक राष्ट्रीय विकास की कुंजी भी है और समाज को परिपक्व और विकसित करने में सहायक भी। उन्होंने यह भी कहा कि देश में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के जीवन में बदलाव हेतु सरकारों को नई नीतियों और बेहतर योजनाओं को लागू करना होगा। सबको यह आत्मसात करना पड़ेगा कि देश के निर्माता मज़दूर की स्तिथि केवल बातों, वादों व नारों से नहीं; सच्ची प्रतिबद्धता व मज़दूर को बराबरी का अधिकार व न्याय देने से बदलेंगी। तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस एक मई को मनाया जाता है और इसे श्रमिक आंदोलन की जीत के रूप में मनाया जाता है।