कोलकाता, 21 जनवरी (वीएनआई)| भारत के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय श्रृंखला गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के चोटिल हो जाने से एक और बड़ा झटका लगा है। वह रविवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले टीम से बाहर हो गए हैं। हेल्स आज स्वेदश रवाना हो सकते हैं। उनकी जगह तीसरे एकदिवसीय में सैम बिलिंग्स सलामी बल्लेबाजी करने उतर सकते हैंे।
हेल्स के हाथ में फ्रेक्चर है और इसी कारण वह भारत दौर पर बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में हेल्स चोटिल हो गए थे। कटक में खेले गए इस मैच में महेन्द्र सिंह धौनी का कैच पकड़ने के लिए हेल्स ने डाइव लगाई और अपने हाथ में चोट लगा बैठे। भारत ने यह मैच 15 रनों से जीत श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली थी।