दुमका, 04 फरवरी, (वीएनआई) झारखंड के दुमका में बीते सोमवार को हवाई अड्डे के निकट एक ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार एक फ्लाइट इंजिनियर की मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुमका के पुलिस अधीक्षक वाईएस ने बताया कि सोमवार शाम दुमका हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद यह ग्लाइडर दुर्घनाग्रस्त हो गया जिससे उस पर सवार फ्लाइट इंजिनियर की मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेज दिया गया। वहीं दुमका की उपायुक्त ने बताया कि दुर्घटना की जांच होने तक दुमका हवाई अड्डे को सील कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!