न्यूयॉर्क, 12 दिसम्बर (वीएनआई)| सेंट्रल ईस्ट पैसिफिक राइज में आज 5.7 रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह मिड-ओस्निक रिज है जो दो टेक्टोनिक प्लेट को अलग करता है।
भूकंप का केंद्र शुरुआत में 10 किलोमीटर की गहराई में 9.1306 दक्षिणी अक्षांश और 109.846 पश्चिमी देशांतर में दर्ज किया गया।