मुंबई, 16 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज अकोला में एक रैली को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्ष में महायुति की सरकार ने दिखा दिया है कि महाराष्ट्र को कौन सा गठबंधन ईमानदारी के साथ आगे ले जा सकता है और कौन सा दल उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है। वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों की दुर्भावना है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, आर्टिकल 370 का फैसले से आप खुश हैं, ये जरूरी कदम था, मोदी ने ठीक किया, आपकी इच्छा पूरी कर रहा हूं, आपका आशीर्वाद बने रहेंगे, आपका आशीर्वाद बना रहेगा तो मोदी नया-नया काम करता रहेगा। उन्हें ये एक भारत श्रेष्ठ भारत मंजूर नहीं है। उनको राजनीतिक फायदे के लिए बंटा हुआ भारत चाहिए। आज उनकी सारी चालें चौपट होती जा रही हैं।'
No comments found. Be a first comment here!