नई दिल्ली, 9 जून, (वीएनआई) क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी सबसे बड़े खेल सम्मान में से एक अर्जुन पुरस्कार मिलने पर भावुक हो गए। आज उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा दिया गया। वह 25 खिलाड़ियों में से एकमात्र क्रिकेटर है।
वहीं पुरस्कार मिलने से पहले शमी ने एक चैनल को बताया कि, यह पुरस्कार एक सपना है। पूरी जिंदगी गुजर जाती है और लोग ये अवॉर्ड नहीं जीत पाते। यह बहुत खुशी की बात है और मुझे गर्व महसूस हो रहा है।' 'बहुत से लोग केवल दर्शक बने रहते हैं क्योंकि वे जीवन भर दूसरों को ये पुरस्कार जीतते देखते हैं। यह एक सपना है जो कई लोगों के लिए अधूरा रह जाता है।
गौरतलब है मोहम्मद शमी ने विश्वकप के सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के अग्रणी गेंदबाज बनेऔर बीसीसीआई के विशेष अनुरोध पर उनका नाम पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!