नई दिल्ली, 16 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज नामांकन भरने पहुंचे। वह इसबार भी पड़पड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पर्चा दाखिल करने जाते वक्त पदयात्रा की। सिसोदिया के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट किया था, पटपड़गंज विधानसभा के लोगों के प्यार और सम्मान की बदौलत एक बार फिर विधानसभा चुनाव का पर्चा भरने जा रहा हूं। सुबह 8।30 बजे से यात्रा शुरू होगी। आप भी आइए।। अगर दूर हैं और न आ सकें तो ईश्वर से जीत की प्रार्थना कर, आशीर्वाद जरूर भेजिए।
गौरतलब है मनीष सिसोदिया ने 2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विनोद कुमार बिन्नी को हराया था। तब कांग्रेस की तरफ से अनिल कुमार सिसोदिया के सामने थे। दिल्लीवाले 8 फरवरी के दिन वोट डालेंगे और 11 फरवरी को काउंटिंग होगी
No comments found. Be a first comment here!