मुंबई, 7 जनवरी (वीएनआई)| बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि उनके बेहद अच्छे दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान एक प्रेरणादायक पिता हैं।
सेरोगेसी के माध्यम से जुड़वा बच्चों के पिता बने करण ने शुक्रवार को कहा, "शाहरुख अद्भुत हैं। वह मेरे लिए प्रेरणादायक पिता हैं। निर्माता-उद्यमी गौरी खान के साथ शादी के बंधन में बंधे शाहरुख खान के तीन बच्चे (आर्यन, अबराम और बेटी सुहाना) हैं। करण आगामी रियेलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में नजर आएंगे। वह निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ शो के निर्णायक के तौर पर दिखाई देंगे। 'ऐ दिल है मुश्किल' के निर्देशक करण ने रोहित की प्रशंसा करते हुए कहा कि बॉलीवुड में जब मनोरंजन की बात आती है तो उनका नाम सबसे ऊपर आता है।
करण ने कहा, "जब मनोरंजन की बात आती है तो उनका नाम सबसे ऊपर आता है। उनकी हर फिल्म शानदार प्रदर्शन करती है। उन्होंने एक के बाद एक 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इस देश में दो निर्देशकों की बात की जाए तो एक एस.एस. राजमौली हैं और दूसरे रोहित। इस पर रोहित ने कहा, "मुझे खुशी है कि करण मेरी प्रशंसा कर रहे हैं। मैं खुशी के सातवें आसमान पर हूं।"
No comments found. Be a first comment here!