एकातेरिनबर्ग, 17 सितम्बर, (वीएनआई) वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने 52 किलोग्राम के वर्ग में तुर्की के बातूहान सीफ्की को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में तुर्की के बातूहान सीफ्की को 5-0 से हराकर जीत दर्ज की। क्वॉर्टर फाइनल में पंघाल का मुकाबला फिलीपींस के कार्लो पालाम से होगा।
No comments found. Be a first comment here!