नई दिल्ली, 13 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए पांचवे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 237 रन बनाकर सिमट गई। 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में शतक बनाने वाले शिखर धवन इस मैच में सिर्फ 12 रनों पर पैट कमिंस का शिकार बने। उसके बाद रोहित शर्मा के साथ कप्तान कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाने के बाद स्टोइनिस की गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 56 की पारी खेली। वहीं भुवी और केदार के बीच 7वें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मैच में वापस लेन की कौशिश जरूर की, लेकिन भुवनेश्वर के 46 रन और जाधव के 44 रन पर आउट होने के बाद भारत की उम्मीदे खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए के लिए एडम जाम्पा ने 3 विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस, जे. रिचर्डसन और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की, ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाते हुए 106 गेंदों पर 102 रन बनाए। इसके आलावा पीटर हैंड्सकांब ने 52 रन और कप्तान कप्तान आरोन फिंच ने 27 रन बनाये। अंत में जे. रिचर्डसन ने 29 रन, वहीं एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी ने 20 रन की उपयोगी पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर ने तीन विकेट लिए, जबकि जडेजा और शमी ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!