नई दिल्ली, 15 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय चुनाव आयुक्त अशोक लवासा अब एशियाई विकास बैंक में उपाध्यक्ष का पदभार संभालने जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार अशोक लवासा एडीबी उपाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जो अभी निजी क्षेत्र के संचालन और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के प्रभारी हैं। वहीँ गुप्ता का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। जबकि चुनाव आयोग के रूप में अशोक लवासा के कार्यकाल में दो साल से अधिक का समय बचा है और लवासा मुख्य चुनाव आयुक्त भी बन सकते थे, लेकिन पत्नी नोवल सिंह लवासा के आयकर के रडार पर आने के कारण उन्होंने एडीबी का ऑफर स्वीकार किया है।
गौरतलब है पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयुक्त लवासा तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को क्लीन चिट दिए जाने का विरोध किया था। उस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत तीन आयुक्तों के पैनल में क्लीन चिट का विरोध करने वाले इकलौते आयुक्त थे।
No comments found. Be a first comment here!