नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच बढ़ती गर्मी से आज सुबह दिल्ली में बारिश होने के कारण राहत मिली है और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। वहीँ भारी बारिश की वजह से शबर के कई इलाके जलमग्न भी हो गए हैं।
दिल्ली में आज सुबह-सुबह बारिश से मौसम सुहाना होने के बाद कई हिस्सों में लोग बारिश के दौरान साइक्लिंग करते दिखे। वहीँ दिल्ली के मिंटो रोड इलाके की हैं डीटीसी की एक बस पानी में आधी डूबी हुई दिखी है। जिसे बाद में फायर ब्रिगेड के लोग अंडरपास में फंसी हुई डीटीसी बस से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे थे।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज शाम तक आंधी के साथ बारिश की आशंका है, विभाग के मुताबिक 20 जुलाई तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसूनी बारिश की आशंका है, दिल्ली और आस-पास के राज्यों में अभी तक काफी कम बारिश हुई है तो वहीं असम, बिहार और मुंबई में बारिश ने आफत पैदा कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!