नई दिल्ली, 01 दिसंबर, (वीएनआई) भाजपा ने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा अमित शाह को फंसाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल किया था।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कांग्रेस ने सोहराबुद्दीन मामले में भाजपा नेताओं को गलत तरीके से फंसाया था। उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने शासन काल में सीबीआई का दुरुपयोग कर अमित शाह के खिलाफ प्रपंच कर रही थी। उन्होंने कहा कांग्रेस जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर अमित शाह को फंसाना चाहती थी। उन्होंने 2010 में सीबीआई ने कांग्रेस नेतृत्व के दबाव में अमित शाह को राजनीतिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया था।
ईरानी ने कहा कांग्रेस की राजनीतिक मंशा गलत थी इसलिए वे अमित शाह को जेल में सड़ने के लिए छोड़ना चाहते थे। कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहकर राजनीतिक संस्थाओं को इस्तेमाल करके संविधान, न्याय को रौंदने के लिए तत्पर थी। उन्होंने कहा कि जब अमित शाह ने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया तो कोर्ट ने कहा कि अमित शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। लेकिन कांग्रेस द्वारा अमित शाह के खिलाफ रचे गए षडयंत्र में उन्हें ना सिर्फ बॉम्बे हाईकोर्ट में बल्कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में भी उसे मुंह की खानी पड़ी।
No comments found. Be a first comment here!