'कल हो ना हो', 'कुछ कुछ होता है' जैसी सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस करने वाले मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर यश जौहर की आज (26 जून) पुण्यतिथी है. 26 जून 2004 में 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. फिल्म जगत में उनका योगदान सराहनीय था
'गाइड', 'प्रेम पुजारी', 'मुझे जीने दो', जैसी सुपरहिट हिन्दी फिल्मों के प्रोडक्शन में अपना योगदान देने वाले यश जौहर ने देवानंद की कई फिल्मों को प्रोड्यूस करने में मदद की उनमें सुपरहिट फिल्म 'ज्वैल थीफ' भी शामिल थी.
साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'हरे राम हरे कुष्णा' में भी यश जौहर की प्रोडक्शन का कमाल देखने को मिला.
हिट फिल्म 'कुछ कुछ हो ता है' के प्रोड्यूसर यश जौहर ही थे. इस फिल्म को उनके बेटे और बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर ने डायरेक्ट किया.
यश जौहर ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम'. भी बनाई ,डायरेक्टर थे उनके पुत्र करण , ये बड़ी हिट साबित हुई !
1976 में स्थापित उनका प्रोडक्शन हाउस " धर्मा प्रोडक्शंस " ,आज भी एक नामी प्रोडक्शन हाउस के रूप में जाना जाता है !