अमृतसर, 24 सितम्बर, (वीएनआई) पंजाब केअमृतसर शहर के लवकुश नगर में बीते सोमवार देर शाम हुए धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने पांच घायलों की पहचान माहला निवासी शुभम, होमगार्ड का जवान गुरनाम सिंह, मजीत कौर, यश कुमार है जबकि घायलों में एक ढाई वर्ष का बच्चा अभिषेक कुमार भी है। वहीं धमाके में मरने वालों की पहचान रतन लाल और राजिंदर कुमार के तौर पर हुई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!