भुवनेश्वर, 10 जून, (वीएनआई) एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट में आकाशदीप सिंह की हैटट्रिक से भारत ने आज उज्बेकिस्तान को 10-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
भारत के लिए आकाशदीप ने मैच के 11वें, 26वें और 53वें मिनट में गोल किए जबकि वरुण कुमार (चौथे और 22वें मिनट), मनदीप सिंह (30वें और 60वें) ने भारत के लिए 2-2 गोल किए। अमित रोहिदास (15वें मिनट), नीलकांत शर्मा (27वें मिनट) और गुरसाहिबजीत सिंह (45वें मिनट) ने 1-1 गोल दागा। पूरे 60 मिनट तक उज्बेकिस्तान की टीम एक बार भी भारत को चुनौती नहीं दे सकी। भारतीय टीम को 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि विरोधी टीम को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला। गौरतलब है भारतीय टीम पूल-ए के सभी मुकाबले जीत कर तालिका में शीर्ष पर रही। शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में उसका सामना जापान और पोलैंड के बीच होने वाले क्रॉसओवर मैच के विजेता से होगा। पूल बी में शीर्ष पर रहे अमेरिका का सेमीफाइनल में सामना रूस और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले क्रॉस ओवर मैच के विजेता से होगा।
No comments found. Be a first comment here!