नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कमी के बाद आज फिर 11वें दिन कमी देखने को मिल रही हैं। पेट्रोल में 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.05 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 85.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 77.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं उसने आम जनता को काफी हद तक राहत देने का काम किया है।
No comments found. Be a first comment here!