वाशिंगटन, 12 फरवरी (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार ने मध्यपूर्व में उपजे तनाव के बीच 10 और 11 फरवरी को तुर्की का दौरा किया। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच.आर.मैक्मास्टर ने इस्तांबुल दौरे के दौरान तुर्क के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगान के प्रवक्ता और उपमहासचिव इब्राहिम कालिन से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान कालिन और मैक्मास्टर ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई और दोनों देशों की साझा चुनौतियां और प्राथमिकताओं एवं चिंताओं पर चर्चा की। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अगले सप्ताह तुर्की जाएंगे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस भी ब्रसेल्स में तुर्की के अपने समकक्ष नुरेटिन से मिल सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!