भारतीय क्रिकेट टीम की टी-20 विश्वकप के लिए नई जर्सी हुई लॉन्च

By VNI India | Posted on 7th May 2024 | खेल
भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली, 07 मई, (वीएनआई) अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च हो चुकी है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ जब खेलने उतरेगी तो इस नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे टीम इंडिया की नई टी-20 जर्सी को हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया। इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं। तीनों ही हेलीकॉप्टर की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं। हेलीकॉप्टर से भारतीय टीम की नई टी-20 जर्सी टंगी हुई है। जिसे देखकर रोहित शर्मा हैरान हो जाते हैं।

इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है। भारत और पाकिस्तान के बीच भी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही एक कांटेदार मुकाबला खेला जाएगा। वहीं कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। जबकि भारत समेत दुनिया भर की कई टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। गौरतलब है रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले साल 2023 के वनडे वर्ल्डकप में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने की होगी।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

today in history
Posted on 25th Oct 2024
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india