हरारे, 17 जुलाई (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच दो टी-20 मैच की सीरीज का पहला टी-20 मैच आज हरारे में खेला जायेगा। भारतीय टीम रहाणे की अगुवाई में एकदिवसीय सीरीज में ज़िम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने के बाद टी-20 में भी अपनी धाक ज़माने उतरेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।
कार्यवाहक कप्तान रहाणे के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में जिम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और अब उनकी निगाह टी-20 में भी अपना दबदबा कायम रखने पर होगा।
भारतीय टीम की बात करे तो भारत सभी बल्लेबाज लय में हैं, और हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सहित गेंदबाजों ने भी अब तक निराश नहीं किया है। एकदिवसीय श्रृंखला में खास करने में असमर्थ रहे रोबिन उथप्पा से काफी उम्मीदें हैं।
अब भारतीय टीम को टी-20 में अपने बल्लेबाजों से आक्रामक बल्लेबाजी की अपेक्षा रहेगी। वंही टीम में रायडू की जगह शामिल किये गए विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और तेज़ गेंदबाज संदीप शर्मा को आज अपना पदार्पण करने का मौका मिल सकता है
वंही जिम्बाब्वे की टीम एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में भारत को कड़ी टक्कर देने बाद भले एकदिवसीय सीरीज हार गई हो, लेकिन किसी भी मैच में वापसी करने की उनमें पूरी क्षमता है।
दोनों संभावित टीमें इस प्रकार है :
भारत - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संजू सैमसन, मोहित शर्मा।
जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबरा (कप्तान), रेगिस चकाब्वा, चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविले माद्जिवा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रिचमंड मुतुंबमी (विकेटकीपर), तिनाशे पनंयागारा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रॉस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर, सीन विलियम्स।