नई दिल्ली, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गुजरात से भगाए जाने के मामले पर भाजपा और जेडीयू ने कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है, वहीं कांग्रेस ने इस मामले पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं जेडीयू ने आज कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को खुला पत्र लिखकर विधायक अल्पेश ठाकोर को इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार बताया। जेडीयू ने पूछा कि कांग्रेसियों को बिहार के लोगों से इतनी नफरत क्यों है?
भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने गुजरात हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस की सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग पूरे देश को खंडित करने में जुटे हैं। गिरिराज ने कहा कि सब कुछ अल्पेश की सेना कर रही है। वहीं अल्पेश ठाकोर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उनके लोग हिंसा को बढ़ने से रोक रहे हैं और पिछले 1-2 दिन में काफी शांति आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा हम नहीं चाहते कि राज्य में विपदा खड़ी हो और हम ऐसी किसी भी हरकत को बढ़ावा नहीं देंगे। हार्दिक पटेल ने घटना की निंदा करते हुए मांग की है कि अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि गुजरात में 14 साल की बच्ची से रेप की घटना के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जिस कारण उत्तर भारत के लोग गुजरात से पलायन कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!