मुंबई, 08 जुलाई, (वीएनआई) अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा में अलग पहचान बनाने वाले सूरमा भोपाली और कॉमेडियन जगदीप का आज 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ती उम्र की स्वास्थ्य संबधी परेशानियों चलते उनकी मौत हुई । वहीं गुरुवार की सुबह उन्हें सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा।
गौरतलब है कि उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था और उनका जन्म 29 मार्च 1929 को हुआ था।जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। अभिनेता जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में वर्ष1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। वर्ष1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में वह सूरमा भोपाली के किरदार से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे। वहीं जगदीप के बेटे जावेद जाफरी मशहूर ऐक्टर और डांसर हैं। उनके दूसरे बेटे टेलिविजन निर्माता और डायरेक्टर नावेद जाफरी हैं।