सुषमा स्वराज गंभीर रूप से बीमार, किडनी फेल, गुर्दा बदलने की तैयारी
नयी दिल्ली,१६ नवंबर (वी एन आई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. श्रीमति सुषमा स्वराज की किडनी खराब हो गयी है.उनका गुर्दा बदलने की तैयारी हो रही है.दिल्ली के एम्स में भर्ती इस बात की जानकारी खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी. अभी उनका डायलिसिस हो रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जरुरी टेस्ट भी किये जा रहे हैं. सुषमा ने ट्विट कर जानकारी दी कि 'मैं किडनी खराब होने की वजह से एम्स में हूं. फिलहाल मैं डायलिसिस पर हूं. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी टेस्ट किये जा रहे हैं. भगवान कृष्ण मुझे आशीर्वाद दें.'
एम्स के सूत्रों ने कहा, 'उनकी हालत स्थिर है. मधुमेह की पुरानी बीमारी के कारण उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं. उनका डायलिसिस किया जा रहा है.' उन्हें 7 नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया और वहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. डाक्टर सुषमा की किडनी बदलना चाहते हैं और इसके लिए जरूरी टेस्ट किया जा रहा है.
सुषमा पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. भाजपा की 64 वर्षीया नेता को अप्रैल में भी एम्स में भर्ती किया गया था. उस समय उन्हें न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें थीं.वी एन आई