हरारे, 17 जुलाई (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारत ने उथप्पा (39) , विजय (34) , और रहाणे (33) की शानदार बल्लेबाज़ी और अक्षर पटेल (3/17) शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 54 रन से हराकर दो टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
इससे पहले भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया, भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 178/5 रन बनाये थे। भारत ने सलामी बल्लेबाज़ रहाणे और विजय की बदौलत पावरप्ले 6 ओवर तक 58/0 रन बना लिए थे, रहाणे और विजय के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की अर्धशतकीय साझेदारी रन चुराने के चक्कर में टूट गई और मुरली विजय 34 के योग पर सिकंदर रजा द्वारा रनआउट होकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले के बाद कप्तान रहाणे भी 33 के योग पर क्रीमर का शिकार बने।
उसके बाद अपने पदार्पण एकदिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष पाण्डेय पहले टी-20 में sirf 19 रन का योगदान देकर म्पोफु का शिकार बने और टीम का स्कोर 150 रन पहुँचते ही केदार जाधव भी 17 वे ओवर में रोबिन उथप्पा का साथ छोड़ मात्र 9 रन बनाकर म्पोफु का दूसरा शिकार बने। बिन्नी भी 13 रन बनाकर क्रीमर का शिकार बने। अंत मे उथप्पा के नाबाद 39 और हरभजन के नाबाद 8 रन की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित ओवर में 178/5 रन बना लिए थे। ज़िम्बाब्वे की तरफ से म्पोफु ने 3/33, और क्रीमर ने 1/20, विकेट लिया।
जवाब में 179 रनों का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने पावरप्ले 6 ओवर तक 38/0 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद भारतीय स्पिन गेंदबाज़ो ने ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी में सेंध लगाते हुए मात्र 82 रन के भीतर ही उसकी आधी टीम पवेलियन भेज दी थी और पूरी टीम निर्धारित ओवर में 124/7 रन ही बना सकी।
पहले विकेट के लिए मस्काद्जा और चिबाभा के बीच 55 रन की साझेदारी को हरभजन ने तोडा और चिबाभा को 23 रन पर पवेलियन भेज पहली सफलता दिलाई। उसके बाद ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों तू चल मैं आया की तर्ज़ पर आनाजाना लगा रहा और अक्षर पटेल ने पहले मस्काद्जा को 28 रन पर आउट किया फिर कप्तान चिगुम्बुरा की 1 रन पर गिल्लियां उड़ा दी। हरभजन ने भी फिर से वापसी करते हुए कोवेंट्री को 10 के योग पर पवेलियन भेज अपना दूसरा विकेट प्राप्त किया। स्पिनरों के कमाल के बीच मोहित शर्मा के थ्रो ने भी रन चुरा रहे इरविन को 2 रन पर रनआउट कर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।
टीम का स्कोर 100 रन भी नहीं पहुंचा था कि पहले अक्षर पटेल ने सिकंदर रजा की 10 के योग पर गिल्लियां उड़ाई और फिर मोहित शर्मा ने इस बार रनआउट के बाद 18 वे ओवर में क्रीमर को 9 के योग पर बोल्ड कर अपन पहला विकेट लिया और भारत को सातवी सफलता दिलाई । अंत में उत्सेया के नाबाद 13 और मदजीवा के नाबाद 14 रन भी ज़िम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3/17, हरभजन ने 2/29, विकेट लिए और मोहित को भी एक विकेट मिला।